Sunday, 14 June 2009

तृतीय प्रांतीय अधिवेशन "नवसृजन २००९" सफलतापूर्वक संपन्न

छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाडी युवा मंच का तृतीय प्रांतीय अधिवेशन "नवसृजन 2009" १४ जून को रायपुर कैपिटल शाखा के शानदार आतिथ्य में संपन्न हुआ |
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रान्त के नए प्रांतीय अध्यक्ष का चुनाव भी संपन्न हुआ ....
नए प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में भाई मुकेश अग्रवाल निर्वाचित हुए ........
नए प्रांतीय अध्यक्ष का पता निम्न है :-
श्री मुकेश अग्रवाल
ए .पी. निर्माण लिमिटेड
२२४, अरिहंत काम्प्लेक्स , द्वितीय तल्ला
मैन रोड पो . रायपुर (छत्तीसगढ़)
मोब . 09424205827

हार्दिक बधाई

छत्तीसगढ़ प्रान्त का नया प्रांतीय अध्यक्ष चुने जाने पर मुकेश जी को हार्दिक बधाई .....
आशीष बोंदिया
मनेन्द्रगढ़

Monday, 2 February 2009

एक सुखद अनुभूति

५० शाखाओ की पूर्णता की ओर अग्रसर प्रान्त ........

प्रान्त के सभी साथियो को हार्दिक बधाई और धन्यवाद् .....

आप सभी साथियो द्वारा प्रदत्त सहयोग के लिए हम आपाके आभारी है

आशीष बोंदिया

प्रांतीय महामंत्री

सत्र २००९-१० के शाखा के चुनाव

अभी तक निम्न शाखाओ में चुनाव संपन्न होने की सुचना प्राप्त :::

सक्ति :-
अध्यक्ष -- श्री कन्हैया गोयल
सचिव -- श्री राजेश हरयाणवी

नवनिर्वाचित शाखा पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई

Saturday, 31 January 2009

वाह रायपुर वाह !

मारवाडी युवा मंच रायपुर कैपिटल एवं अखिल भारतीय दिगंबर जैन महिला परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में २९ जनवरी २००९ को कन्या भ्रूण संरक्षण अभियान को लेकर एक वृहद् कार्यक्रम का आयोजन किया गया . . इस अवसर पर डॉ सरिता अग्रवाल जी के निर्देशन में कन्या भ्रूण हत्या पर केंद्रित एक चलचित्र प्रस्तुत किया गया वही साथ ही साथ एकल अभिनय एवं "बेटी हूँ मैं " नामक गीत पर एक शानदार नृत्य नाटिका का भी प्रदर्शन किया गया ... इस अवसर पर कार्यक्रम की शोभा बढ़ने के लिए हमारे बीच उपस्थित थे लाफ्टर चैलेन्ज के श्री प्रताप फौजदार कवि श्री अशोक सिंघई , वाइस आफ इंडिया की शैली विद्वायिकर , चक दे बच्चे की श्वेता दास... साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के गृह मंत्री श्री ननकीराम कँवर एवं अतिथि के रूप में मारवाडी युवा मंच के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष श्री अक्षय खंडेलवाल एवं मारवाडी युवा मंच छत्तीसगढ़ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर पोद्दार उपस्थित थे....इस अवसर पर प्रताप फौजदार ने बेटियों पर कुछ पंक्तिया कही जो इस प्रकार है ...." नदी कुए ताल में है बेटी ,माँ-बाप जानते है ससुराल में है बेटी,देने को तो दिया था स्टोव भी दहेज़ में,कोई ये तो बताये किस हाल में है बेटी "कन्या भ्रूण हत्या को बंद करने के लिए उपस्थित जनसमूह एक मार्मिक अपील करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया ..." चाहे मुझको प्यार ना देना ,, चाहे तनिक दुलार न देना ,कर पाओ तो इतना करना ,जन्म से पहले मार न देना "
वाह रायपुर वाह !

एक अनूठा आयोजन

मारवाडी युवा मंच रायपुर सेंट्रल एवं रायपुर कैपिटल तथा अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिसद के संयुक्त तत्वाधान में 01फ़रवरी 2009को रायपुर में 121 विकलांग जोडो का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित होने जा रहा है । यह आयोजन अपने आप में एक अनूठा आयोजन है इतिहास में पहली बार कोई संस्था इतनी बड़ी संख्या में विकलांग जोडो का विवाह संपन्न कराने जा रही है ।
इस अनूठे आयोजन को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं लिम्का बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने रिकॉर्ड में शामिल करने की अनुमति प्रदान कर दी है । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण एवं स्कूली शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन जी अग्रवाल उपस्थित रहेंगे ।

Tuesday, 27 January 2009

राष्ट्रीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ दौरे पर

दिनांक 29 एवं 30 जनवरी 2009 को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जीतेन्द्र गुप्ता एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष 'घ' डा. अक्षय खंडेलवाल छत्तीसगढ़ के दौरे पर .......
इस अवसर पर विभिन्न शाखाओ का दौरा एवं कार्यक्रमों में सहभागिता ।