मारवाडी युवा मंच रायपुर कैपिटल एवं अखिल भारतीय दिगंबर जैन महिला परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में २९ जनवरी २००९ को कन्या भ्रूण संरक्षण अभियान को लेकर एक वृहद् कार्यक्रम का आयोजन किया गया . . इस अवसर पर डॉ सरिता अग्रवाल जी के निर्देशन में कन्या भ्रूण हत्या पर केंद्रित एक चलचित्र प्रस्तुत किया गया वही साथ ही साथ एकल अभिनय एवं "बेटी हूँ मैं " नामक गीत पर एक शानदार नृत्य नाटिका का भी प्रदर्शन किया गया ... इस अवसर पर कार्यक्रम की शोभा बढ़ने के लिए हमारे बीच उपस्थित थे लाफ्टर चैलेन्ज के श्री प्रताप फौजदार कवि श्री अशोक सिंघई , वाइस आफ इंडिया की शैली विद्वायिकर , चक दे बच्चे की श्वेता दास... साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के गृह मंत्री श्री ननकीराम कँवर एवं अतिथि के रूप में मारवाडी युवा मंच के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष श्री अक्षय खंडेलवाल एवं मारवाडी युवा मंच छत्तीसगढ़ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर पोद्दार उपस्थित थे....इस अवसर पर प्रताप फौजदार ने बेटियों पर कुछ पंक्तिया कही जो इस प्रकार है ...." नदी कुए ताल में है बेटी ,माँ-बाप जानते है ससुराल में है बेटी,देने को तो दिया था स्टोव भी दहेज़ में,कोई ये तो बताये किस हाल में है बेटी "कन्या भ्रूण हत्या को बंद करने के लिए उपस्थित जनसमूह एक मार्मिक अपील करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया ..." चाहे मुझको प्यार ना देना ,, चाहे तनिक दुलार न देना ,कर पाओ तो इतना करना ,जन्म से पहले मार न देना "
वाह रायपुर वाह !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बहुत सुंदर…आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्लाग जगत में स्वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
ReplyDeleteबहुत बढिया पोस्ट लिखी है।बधाई।
ReplyDelete